मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर जनपद के नगर के भोपा रोड पर एक निजी अस्पताल में सुपरवाइजर ने अस्पताल की महिला सफाई कर्मी के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस में शिकायत करने पर बेटे की हत्या की धमकी दी। अधिकारियों के आदेश पर नई मंडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया हैं।
शाहपुर क्षेत्र के एक गांव की मूल निवासी महिला नई मंडी क्षेत्र की एक कालोनी में रहकर भोपा रोड पर एक निजी अस्पताल में सफाई कर्मी है। उसका आरोप है कि अस्पताल में ही काम करने वाले सुपरवाइजर जावेद ने उसे कमरे में बहाने से ले जाकर दुष्कर्म किया।
मुजफ्फरनगर के ईवान हॉस्पिटल में महिला से बलात्कार, मचा हडकंप, देखें पूरा वीडियो #muzaffarnagar #ivanhospital @muzafarnagarpol pic.twitter.com/zWCeEtiIlZ
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) January 31, 2023
आरोपी ने उसे घटना के बारे में किसी से भी शिकायत करने पर उसके बेटे की हत्या की धमकी दी। पीड़ता ने परिजनोंं के साथ पुलिस अधिकारियों से शिकायत की तब मंडी कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एससीएसटी एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।