नई दिल्ली. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान जोस बटलर मौजूदा समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उनके विस्फोटक बल्लेबाजी की पूरी दुनिया दीवानी है. उन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा. यहां उन्होंने पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 127 गेंदों का सामना किया. इस बीच 103.15 की स्ट्राइक रेट से 131 रन की उम्दा शतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके एवं सात बेहतरीन छक्के निकले. बटलर और मलान के इस उम्दा पारी के बदौलत इंग्लिश टीम को तीसरे वनडे मुकाबले में 59 रन से बड़ी जीत मिली.
जोस बटलर ने कुछ खास पहलुओं पर बात की. इस बीच उन्होंने बताया कि उन्हें दुनिया के किस गेंदबाज के सामने बल्लेबाजी करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है. यह कोई और नहीं भारतीय के ही तेजतर्रार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं. बटलर के मुताबिक बुमराह दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं.
दरअसल, बटलर से जब पूछा गया कि अपने क्रिकेट करियर में अबतक किस सबसे तेज गेंदबाज का सामना किया है, तो उन्होंने जवाब देते हुए जसप्रीत बुमराह का नाम लिया. बता दें टी20 प्रारूप में बुमराह ने बटलर को चार बार अपना शिकार बनाया है.