मुजफ्फरनगर। खतौली थाना क्षेत्र में गंगनहर पिकनिक पॉइंट स्थित मन्दिर का दानपात्र तोड़कर चोर हजारों की चोरी कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे समिति पदधिकारियों ने कोतवाली में हंगामा कर चोरों को पकड़ने की मांग की। घटना के बाद लोगों का कहना था कि जिस समिति में जनपद व क्षेत्र कें प्रशासनिक अधिकारी शामिल हो अगर उसके कोई घटना हो जाए तो ये प्रशासनिक अधिकारियों को अपराध करने वालों की खुली चुनौती है। उधर एसआई ने हंगामा करने वालों को चोरों को जल्द पकड़कर खुलासा किए जाने का आश्वासन दिया है।
कांवड़ यात्रा को देखते हुए खतौली विधायक विक्रम सैनी ने करीब तीन साल पूर्व गंगनहर पर पिकनिक पॉइंट का निर्माण कराया था। जिसका उदघाटन तत्कालीन डीएम सेल्वा कुमारी जे, बुढाना विधायक उमेश मलिक ने संयुक्त रूप से किया था। उदघाटन के बाद से ही हर रोज गंगाघाट पर सुबह-शाम आरती होती है। पिकनिक पॉइंट की देखभाल के लिए कमेटी बनाई गई थी। डीएम के अलावा खतौली एसडीएम, सीओ व क्षेत्र के लोगों को शामिल किया गया था।
बुधवार को दिनदहाड़े पिकनिक पॉइंट पर स्थित मंन्दिर का दानपात्र तोड़कर हजारों की चोरी हो गई। चोरी की सूचना पर मौके पर पहुंचे कमेटी के पदधिकारी व विधायक प्रतिनिधि पंकज भटनागर ने पुलिस को सूचना दी। पूछताछ में कमेटी के पदधिकारियों ने बताया कि दानपात्र में 15 से 20 हजार की नगदी रही होगी। देर शाम को कमेटी के लोगों के अलावा आसपास क्षेत्र के दर्जनों लोग कोतवाली पहुंचे। कोतवाल के न मिलने पर उन्होने एसआई का घेराव किया। उन्होने चोरों को पकड़ने की मांग की तो एसआई ने कहा कि क्या हमने चोरी कराई है। तहरीर दे दो चोरों को पकड़ने का जल्द प्रयास किया जायेगा।
इसी बात को लेकर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। घंटों चले हंगामे के बाद कोतवाल के आश्वासन पर लोग शांत हुए। कोतवाली पहुंचे लोगों का कहना था कि जिस कमेटी में जनपद के बडे अफसर जिम्मेदार हो अगर उसमे चोरी हो जाएं तो प्रशासनिक अधिकारियों के लिए बड़े ही शर्म की बात है। हंगामा करने वालों में भावेश गुप्ता, अनिल पुण्डीर, डा एनके त्यागी आदि मौजूद रहे।