मुजफ्फरनगर। सेंट्रल जीएसटी की टीम ने नई मंडी के कारोबारी प्रमोद माहेश्वरी के यहां छापा मारकर जांच की। देर रात तक रिकार्ड का मिलान किया जाता रहा। विभाग के अफसरों ने कोई जानकारी नहीं दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नई मंडी निवासी रजत माहेश्वरी और प्रमोद माहेश्वरी के पैट्रोल पंप और आवास पर सेंट्रल जीएसटी की टीम ने अफसरों के पूरे लाव लश्कर और फोर्स के साथ छापा मारा। नई मंडी में माहेश्वरी बंधुओं के आवास और उनके प्रतिष्ठान पर सीधी कार्रवाई की गई। व्यापार का सारा रिकार्ड अपने कब्जे में लिया।
परिवार के लोगों से कुछ बिंदुओं को लेकर पूछताछ भी की गई। कुछ सवालों के जवाब भी विभागीय अधिकारियों ने लिए। जीएसटी चोरी की आशंका को देखते हुए पूरी कार्रवाई की जा रही है। पूरे दिन चले अभियान के बाद देर रात तक भी रिकार्ड मिलान की कार्रवाई चलती रही। सेंट्रल जीएसटी के विभागीय अफसरों ने छापे को लेकर कोई भी अधिकृत सूचना नहीं दी है।