मुजफ्फरनगर। जिला योजना समिति सदस्य चुनाव में डीएम कोर्ट में आज नामांकन किये गये, 24 पदों के लिए 26 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल करते हुए अपनी दावेदारी व्यक्त की है। जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल के नेतृत्व में सत्ता पक्ष के सदस्यों ने जीत के शंखनाद के साथ 24 पदों पर नामांकन किया, विपक्ष की ओर से चार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर इस चुनाव में ताल ठोकी है।

जिला योजना समिति में जिला पंचायत बोर्ड से सदस्य निर्वाचित किये जाने के लिए आज निर्वाचन प्रक्रिया प्रारम्भ हो गये। जिला योजना समिति में 6 वर्गों के 24 सदस्य पदों के लिए निर्वाचन होना तय हुआ है। इसमें शुक्रवार को भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच डीएम कोर्ट में जिला पंचायत सदस्यों द्वारा नामांकन दाखिल करते हुए दावेदारी जताई गयी है। 24 पदों में से अधिकांश पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति बनी है, जबकि 3-4 पदों के लिए ही निर्वाचन होने की संभावना है।

शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में भारी गहमागहमी का आलम नजर आया। कलेक्ट्रेट में डीएम कोर्ट परिसर में बेरिकेडिंग करते हुए पैरामिलिट्री फोर्स और भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। इसके साथ एक फायर टैण्डर भी यहां पर तैनात किया गया था। वहीं सत्ता पक्ष के जिला पंचायत सदस्यों में इस चुनाव को लेकर काफी जोश नजर आया। सवेरे से ही जिला पंचायत कार्यालय परिसर में सदस्य पहुंचने लगे थे। यहां पर जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने अपने समर्थक सदस्यों के साथ जिला योजना समिति के सदस्य पदों के चुनाव को लेकर रणनीति बनाई और वर्गवार सदस्यों के नामांकन पत्र भरवाये। सभी सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ नामांकन करने के लिए एक साथ डीएम कोर्ट में पहुंचे और अपने अपने नामांकन पत्र सहायत निर्वाचन अधिकारियों डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार और डिप्टी कलेक्टर पुष्कर नाथ चौधरी के समक्ष प्रस्तुत करते हुए दावेदारी जताई। वहीं जिला पंचायत में विपक्ष के नेता वार्ड 18 से जिला पंचायत सदस्य सत्येन्द्र बालियान ने भी चार पदों पर अपने पक्ष से सदस्यों के नामांकन दाखिल कराये। वह खुद इनके प्रस्तावक बने हैं। इनमें महिला वर्ग से आरिफा, एससी वर्ग से अनुराधा, ओबीसी वर्ग में इमराना तथा कृष्णमूर्ति पत्नी विकास के नामांकन दाखिल कराये गये हैं। माना जा रहा है कि इस चुनाव में अधिकांश पदों पर निर्विरोध निर्वाचन होगा और इसमें डा. वीरपाल निर्वाल के समर्थक सदस्य विजयी होंगे। वहीं कुछ पदों के लिए निर्वाचन हो सकता है।

डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि आज जिला योजना समिति के लिए जिला पंचायत से सदस्यों के निर्वाचन में नामांकन दाखिल किये गये हैं। उन्होंने बताया कि जिला योजना समिति में जिला पंचायत के 43 सदस्यों में से 24 सदस्यों का निर्वाचन वर्गवार होना है, इनमें अनारक्षित वर्ग में 9, अनुसूचित जाति वर्ग में 3, अन्य पिछड़ा वर्ग से 4, अनारक्षित महिला वर्ग में 5, अनुसूचित जाति महिला वर्ग में 01 और अन्य पिछड़ा वर्ग महिला वर्ग में 2 सदस्यों का निर्वाचन कराया जाना है। 31 अगस्त को नामांकन पत्र 11 बजे से 3 बजे तक वापस लिये जा सकते हैं। आवश्यकता पड़ने पर 3 सितम्बर को प्रातः 8 बजे से 3 बजे तक मतदान डीएम कोर्ट में कराया जायेगा। इसमें जिला पंचायत के 43 सदस्य वोट डालेंगे। मतदान के बाद मतगणना होगी और परिणाम भी इसी दिन शाम तक घोषित कर दिये जायेंगे।

सहायक निर्वाचन अधिकारी ने मनोज कुमार ने बताया कि शुक्रवार को 24 पदों के लिए 26 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। इनमें अनारक्षित वर्ग में 9, अनारक्षित महिला वर्ग में 6, अनुसूचित जाति वर्ग में 4, अनुसूचित जाति महिला वर्ग में 2, अन्य पिछड़ा वर्ग में 5 और अन्य पिछड़ा वर्ग महिला वर्ग में 2 नामांकन प्रस्तुत किये गये हैं। उन्होंने बताया कि अनारक्षित वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग महिला वर्ग में पदों के सापेक्ष ही नामांकन पत्र आने पर इनके 11 पदों पर निर्विरोज निर्वाचन की संभावना प्रबल हो गयी है। इसके अलावा अन्य छह वर्गों के 13 पदों पर चुनाव हो सकता है।

जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद अब जीत का एक और सेहरा बांधने की तैयारी में है। उन्होंने इस चुनाव में समर्थक सदस्यों के भारी संख्या में जीतने का दावा किया है। उन्होंने आज कहा कि विपक्ष को इस चुनाव में भी करारी शिकस्त का सामना करना पड़ेगा। विपक्ष का कोई बहुमत नहीं है। उन्होंने कहा कि जनपद में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति को लेकर हम काम कर रहे हैं। इसमें सभी का साथ भी हमें मिल रहा है। इस चुनाव में सभी के विकास की विचारधारा लेकर चल रहे सदस्यों की जीत होगी। उन्होंने कार्यालय पर सभी सदस्यों के साथ चुनाव के लिए मजबूत रणनीति पर भी विचार विमर्श किया।