मुजफ्फरनगर। दिल्ली रेलवे मंडल के नवनियुक्त डिप्टी रेल प्रबंधक ने आज गाजियाबादी रेलवे सेक्शन के निरीक्षण पर निकले। इस दौरान यहां पहुंचे डीआरएम ने अपनी टीम के साथ स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर बनाये जा रहे नये स्टेशन भवन के निर्माया कार्य और उसकी प्रगति की जानकारी लेते हुए गुणवत्तापरक कार्य कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि दिसम्बर में नये रेलवे स्टेशन भवन का उद्घाटन कर जनता को समर्पित कर दिया जायेगा। इसके साथ ही यहां पर यात्रियों की सुविधाओं को और भी बेहतर बनाने का प्रयास हम कर रहे हैं। उन्होंने स्टेशन को ग्रीन और क्लीन बनाने के लिए भी अफसरों को निर्देशित किया।

शनिवार को स्पेशल ट्रेन से दिल्ली रेलवे मंडल के डीआरएम डिम्पी गर्ग अन्य अफसरों के साथ मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। यहां पर स्टेशन अधीक्षक विपिन त्यागी के साथ लोकल अधिकारियों ने डीआरएम और उनकी टीम का स्वागत किया। डीआरएम ने स्टेशन परिसर का भ्रमण करते हुए निरीक्षण किया और यहां पर यात्रियोें के लिए जन सुविधाओं, सफाई तथा अन्य प्रबंध का परखने का काम किया। उन्होंने यहां पर निर्मित हो रहे स्टेशन भवन का भी निरीक्षण किया। वहां पर कार्य करा रहे इंजीनियरों से निर्माण कार्य की जानकारी भी ली।

निरीक्षण के उपरांत पत्रकारों से बातचीत में डीआरएम डिम्पी गर्ग ने बताया कि उनके द्वारा अभी 15 दिन पूर्व ही दिल्ली रेलवे मंडल के डीआरएम पद पर कार्यभार संभाला है। इसके बाद वह सभी सेक्शन के निरीक्षण पर निकले हैं। गाजियाबाद सेक्शन के स्टेशनों का निरीक्षण शेष रह गया था, जिस पर वह आज निकले हैं। यह रूटीन निरीक्षण है, केवल सेक्शन पर यात्रियों की समस्याओं को जानने, व्यवस्था को परखने का काम किया जा रहा है। मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन के नये भवन के निर्माण को लेकर डीआरएम ने बताया कि इसके निर्माण का कार्य नवम्बर अंत तक पूर्ण करा लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि दिसम्बर में यह निर्माण कार्य पूरी तरह से सम्पन्न होे जायेगा। दिसम्बर माह में ही केन्द्रीय राज्यमंत्री और स्थानीय सांसद डा. संजीव बालियान द्वारा इस नये रेलवे स्टेशन का उद्घाटन कर इसको जनता को समर्पित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस नये भवन के निर्माण के बाद यहां पर यात्रियों को बेहतर सुविधा और व्यवस्था मिलेगी, वहीं स्टेशन के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी संसाधन उपलब्ध होंगे।

यात्रियों के लिए अभी बंद चल रही पैसेंजर और दूसरी रेलगाड़ियों के संचालन के जवाब में उन्होंने कहा कि यह मामला हैडक्वार्टर से जुड़ा हुआ है। सभी जानते हैं कि रेलों के संचालन को कोरोना महामारी में संक्रमण को रोकने के लिए बन्द किया गया था। कोरोना संक्रमण अब देश में कम हुआ है तो हमारी प्रमुख ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पैसेंजर या दूसरी ट्रेनों के संचालन में अभी और समय लग सकता है। दैनिक यात्रियों को यात्रा की सुविधा के लिए एमएसटी जारी नहीं होने पर डीआरएम ने बताया कि दिल्ली रेलवे मंडल की ओर से हमने हैड क्वार्टर को एमएसटी की व्यवस्था बहाल कराने के लिए प्रस्ताव भेजा है। उम्मीद है कि 10-15 दिनों में एमएसटी बहाल करने के लिए हैड क्वार्टर से स्वीकृति मिल जायेगी। उन्होंने कहा कि स्टेशनों पर यात्रियों को कोरोना संकट के बीच ही हम और बेहतर व्यवस्था व यात्रा के सुलभ साधन उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने स्टेशन को हरा भरा रखने के लिए पैड़-पौधे लगाने पर भी जोर दिया।

डीआरएम ने रेलवे स्टेशन पर पहुंच यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का निरीक्षण किया। एक घंटे के निरीक्षण के दौरान वह लोको पायलट के रूम, इलेक्ट्रिकल रूम, वेटिंग रूम, पार्किंग, टिकट विंडो परिसर आदि जगहों पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद सेक्शन में उनका ये पहला दौरा है। स्टेशनों पर यात्रियों की मिलने वाली सुविधाओं और होने वाली समस्याओं को देखा जा रहा है। पूरा प्रयास होगा कि सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। हमारी पहली प्राथमिकता यात्रियों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराना है। यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी रेलवे की है। खासकर महिलाओं की सुरक्षा पर पूरा ध्यान रखा जाएगा। टीम के साथ यार्ड और नए प्लेटफार्म का अवलोकन करने के बाद वह आगे बढ़ गये। इस दौरान उनके साथ मुख्य रूप से दिल्ली रेलवे मंडल के सीनियर डीओएम रजनीश कुमार, सीनियर डीसीएम प्रवीण कुमार और सन्दीप गहलौत भी निरीक्षण में यहां पहुंचे थे।