चरथावल/रोहाना कलां। जटनंगला में पुनर्वास के मुआवजे की मांग को लेकर रेल फ्रेट कॉरिडोर का रुका कार्य शुरू हो गया। पीएसी और भारी पुलिस फोर्स को लेकर एसडीएम सदर परमानंद झा और रेलवे के अधिकारी करीब सात घंटे मौके पर मौजूद रहें। शनिवार को रेलवे के अधिकारियों से वहां से परियोजना की प्रगति का रिव्यू किया। लखनऊ से हस्तक्षेप के बाद दो महीने बाद कार्य शुरू हो पाया।
भाकियू (अराजनैतिक) द्वारा डेडिकेटेड रेल फ्रेट कॉरिडोर की परियोजना के चैनेज 22 से 22.750 किमी में पिछले साल पांच नवंबर से मुआवजे की मांग को लेकर काम बंद कराया था। उस वक्त धरने के दौरान रेलवे के अधिकारियों ने किसान प्रतिनिधियों को दिल्ली वार्ता के बुलाकर वार्ता की, लेकिन मुआवजे नहीं मिलने के कारण मौके पर किसान कार्य शुरू नहीं होने दे रहे थे।
पिछले हफ्ते पूर्व प्रधानमंत्री कार्यालय की जानकारी में आने के बाद लखनऊ के अधिकारियों ने रुके काम को शुरू कराने के लिए डीएम को निर्देश दिए थे। शनिवार को एसडीएम, डीएफसी के एपीएम कुलदीप कुमार और एलएंडटी कंपनी के प्रशासनिक हेड/प्रोजेक्ट मैनेजर डाॅ. रमन चौधरी मौके पर पहुंचे। प्रशासन के साथ भारी फोर्स और दो सेक्शन पीएसी भी मौजूद रही। अफसरों ने किसानों से वार्ता के बाद दो महीने से चल रहा गतिरोध खत्म हुआ। उसके बाद कंपनी के डंपरों ने मिट्टी भराव का कार्य शुरू कर दिया।
भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारियों से वार्ता के बाद किसानों का धरना खत्म कराया गया। शनिवार को रेल कॉरिडोर का कार्य शुरू हो गया। उन्होंने बताया एक किसान ने मुआवजा लेने के बाद 22 लोगों के नाम भूमि कर दी है। जांच में यह मामला सरकारी धन लेने का षड्यंत्र है। किसानों के पुनर्वास के बकाया मुआवजे के संबंध में जांच पड़ताल चल रही है।
चरथावल ब्लॉक में चल रहे चैनेज किमी 16 से 22.750 तक वर्ष 2018 से ही मिट्टी भराव के काम में दिक्कतें आ रही है। पांच नवंबर वर्ष 2022 से किसानों ने काम बंद कर रखा था। यह परियोजना पीएमओ की निगरानी में चल रही है। वहां से प्रगति का रिव्यू लेने पर जटनंगला में दो महीने से काम बंद होने का गंभीरता से लिया गया। वहां से हस्तक्षेप के बाद लखनऊ के मुख्य सचिव ने डीएम मुजफ्फरनगर को काम शुरू कराने के निर्देश दिए थे। किसानों और डीएफसी के अधिकारियों के साथ वार्ता के बाद काम शुरू हुआ है।
भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष अंकित चौधरी ने बताया किसानों के मामले में डीएम ने सहानुभूति पूर्वक विचार करने का भरोसा दिया है। उसके बाद मौके पर कार्य शुरू कराया गया है। राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक, आशू , प्रधान के पति अर्जुन सिंह, सुरेंद्र रावल, ब्लॉक अध्यक्ष सदर अर्जुन नारवाल, शिवम फोर, जितेंद्र, सोहनवीर सिंह, अमित कुमार, मनीष मलिक, कपिल पंवार आदि मौजूद रहे।