बड़ौत (बागपत)। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार देर रात दूसरे वर्ग के तीन युवकों ने गांव की किशोरी को अगवा कर लिया। उसे सुनसान जगह ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। भनक लगने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो आरोपी भाग खड़े हुए। ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंचकर मामला दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। इस घटना से गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।
ग्रामीणों के अनुसार किशोरी शुक्रवार देर अपनी मां के साथ घर के आंगन में सोई हुई थी। इसी दौरान गांव के ही एक वर्ग के तीन युवक मकान में घुस आए। नशीला पदार्थ सुंघाकर किशोरी को अगवा कर सुनसान जगह ले गए। आरोप है कि तीनों ने पहले किशोरी को जबरन शराब पिलाई और फिर सामूहिक किया। इसकी पाकर ग्रामीणों ने किशोरी की तलाश की तो ग्रामीणों को आता देख आरोपी भाग निकले। ग्रामीणों ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर हंगामा किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो युवकों को हिरासत में लिया है। उधर, दो अलग-अलग वर्ग से घटना जुड़ी होने के चलते गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। इस बाबत सीओ सविरत्न गौतम ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए गांव में पुलिस की दो टीम भेजी गई है।