मुजफ्फरनगर। युवाओ व किसानों ने गाँव पीनना में कल करनाल में हुए किसानों के ऊपर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज के विरोध में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला फूंका।

इस दौरान सैकड़ों किसानों ने खट्टर सरकार के विरोधी नारे लगाए व कहा कि सीधे-सीधे इस लाठीचार्ज की जिम्मेदारी खट्टर सरकार की है हरियाणा व केंद्र सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी है । यह सरकार किसी भी कीमत पर किसानों द्वारा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसानों ने नैतिकता के आधार पर खट्टर के इस्तीफे की मांग की है साथ ही कहा है यह विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ता जाएगा।

पुतला फूंकने वालों में मुख्य रूप से पराग चौधरी ,कमल गौतम, कपिल पंवार , आकाश पंवार , नितिन पंवार , रामधन प्रधान जी, जगपाल सिंह, मनोज कुमार, भोपाल सिंह, रतन सिंह, गौरव पंवार , मनुज , शगुन, शुभम , कपिल , हर्षित , निशु , गोलू , सुमित , ऋषभ , अंकित , बलेशर कटारिया, जगपल सिंह , दीपेश , मनुज , दीपक,सतेंदर , ऋषभ , अंकित ,अभिषेक , मोहित , सुनील, दीपक , सौरभ आदि उपस्थित रहे।