मुजफ्फरनगर। योगी सरकार द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर आज नाइट कर्फ्यू में लोगों को छूट के आदेश के बाद नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने भी इस संबंध में आदेश जारी कर दिए।

इसके तहत रात दस बजे से सुबह छह बजे के बीच लोग आज बाहर आ जा सकते हैं। शासनादेश के हवाले से इन आदेशों में कहा गया है कि विशेष परिस्थितियों में प्रदेश में जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में निर्धारित उपस्थिति की सीमा एवं रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू (रात्रि 10 बजे से सुबह छह बजे तक) में छूट प्रदान की जाती है।

साथ ही यह आदेश भी दिया गया है कि प्रदेश की सभी पुलिस लाइंस एवं जेलों में जन्माष्टमी का पर्व भव्य रूप से भारतीय परंपरा के अनुसार मनाया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि इन कार्यक्रमों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन हो और मास्क व सेनेटाइजर का इस्तेमाल अवश्य किया जाए।