मुज़फ्फरनगर। जिले में गंगनहर में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि युवक पिछले कईं दिनों से लापता था।
पुलिस के अनुसार थाना रामराज क्षेत्र के मध्य गंग नहर में कई दिनों से लापता युवक का सड़ा गला शव मिलने से हड़कम्प मच गया। कुछ लोगों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने शव को निकाला और उसकी पहचान कराई।
दूसरी ओर थाना भोपा इलाके में ग्रह कलेश के चलते एक महिला ने गंग नहर में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। स्थानीय लोगो ने उसकी जान बचाई और परिजनों को बुलाकर समझाबुझाकर उसे उनके सुपुर्द कर दिया।