मुजफ्फरनगर। भाकियू ने पांच सितंबर को जीआईसी में आयोजित संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत को लेकर जिला प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली है। आयोजकों की ओर से अभी तक जिला प्रशासन को कोई पत्र भी नहीं दिया गया है।

भाकियू के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने इस संबंध में मीडिया को बताया कि पांच सितंबर को होने वाली महापंचायत की सूचना डीएम को पत्र देकर दे दी थी। इस इस संबंध में अनुमति कोई नहीं ली है। पत्र से ही प्रशासन को महापंचायत के बारे में जानकारी दे दी है।

संयुक्त किसान मोर्चा ने राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में पांच सितंबर को किसान महापंचायत की घोषणा की है, जिसकी जिम्मेदारी भारतीय किसान यूनियन को सौंपी गई है। महापंचायत को देखते हुए अभी से टेंट लगाने का कार्य शुरू हो चुका है। भाकियू ने प्रशासन को महापंचायत की अनुमति के लिए अभी तक कोई पत्र नहीं दिया है।

जिला प्रशासन भी महापंचायत में संभावित भीड़ को देखते हुए भाकियू को पत्र जारी करेगा। एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने और शांति व्यवस्था की जिम्मेदारी भाकियू की होगी। कोविड प्रोटोकॉल के तहत सैनिटाइज और मास्क की जिम्मेदारी भाकियू की होगी। किसानों को आमजन मानते हुए उनके पानी, टॉयलेट और मेडिकल की व्यवस्था जिला प्रशासन कर रहा है।