मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर के रतनपुरी क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। उधर, घटना की जानकारी लगने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
बताया गया कि एस्सार पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार 22 वर्षीय युवक नीरज पुत्र धन सिंह कश्यप निवासी गांव डबल को ईंट से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचल दिया। बाइक सवार युवक नीरज की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
वहीं परिजन भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि मृतक नीरज बाइक पर रतनपुरी से खल की बोरी लेकर वापस अपने गांव आ रहा था, तभी सामने से आई गन्ने के खाली ट्रॉले में टकराने के बाद युवक की बाइक पीछे से आ रही ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे आ गई। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक को हिरासत में ले लिया है।
उधर, गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर खतौली मार्ग पर जाम लगा दिया और जमकर हंगामा किया। परिजनों ने उनके आने से पहले ही पुलिस पर शव को मौके से हटाने का आरोप लगाया।