खतौली (मुजफ्फरनगर)। खेत से गन्ने की बुग्गी लेकर नाली से चकरोड पर जा रहे किसान का पड़ोसी किसान के साथ झगड़ा हो गया। मारपीट में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

गांव टिटौड़ा निवासी अंकित फौजी रविवार को खेत पर गया था। इसी दौरान पड़ोसी किसान अनुज कुमार गन्ने से लदी बुग्गी लेकर खेत की नाली के ऊपर से होते हुए चकरोड पर जा रहा था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। खेतों में काम कर रहे दोनों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। कहासुनी मारपीट में बदल गई।

मारपीट के बाद घायल दोनों पक्ष थाने पहुंचे। दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे थे। पुलिस ने एक पक्ष से अंकित फौजी, हरबीर सिंह, अमित, मनीरा का मेडिकल कराया। वहीं, दूसरी ओर से अनुज कुमार, शुभम, अंकुर का मेडिकल कराया। दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।