खतौली। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मुबारकपुर गांव स्थित एक खुरपा फैक्ट्री से चोरी का सरिया समेत चोर पकड़ा है। पकड़े गए चोर के विरुद्ध शनिवार को कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

कोतवाल संजीव कुमार दलाल ने बताया कि शनिवार को रजनीश पुत्र विजयपाल निवासी लोहारी भूड हसनपुर अमरोहा ने गाड़ी से सरिया चोरी करने की तहरीर दी थी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुबारकपुर स्थित एक खुरपा फैक्ट्री से चोर को चोरी किए गए सरिया समेत पकड़ा है। मौके से पुलिस ने 125 किलोग्राम सरिया और चाकू भी बरामद होना बताया है। पकड़ा गया चोर मिंटू पुत्र बृजपाल निवासी ऊंचा पट्टी थाना इंचोली मेरठ हाल निवासी मुबारकपुर है। पकड़े गए चोर ने पहले भी कई बार चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने चोर का चालान कर दिया।