मुजफ्फरनगर। सोमवार को पीएम आवास शहरी योजना के लाभार्थियों को सहायता का हस्तांतरण करने के कार्यक्रम के दौरान पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों से सीएम योगी आदित्यनाथ ने बात की। इस दौरान मुजफ्फरनगर के लाभार्थी अजय पाल से सीएम ने बात की और सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए जानकारी ली तो अजय पाल ने बताया कि अन्य कई योजनाओं का लाभ तो उनको मिल रहा है, लेकिन वह तीन भाई पैतृक मकान में रह रहे हैं। पीएम आवास योजना में लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसका असर यह हुआ कि मंगलवार को डीएम ने अफसरों को अजय के घर भेजा।

वार्ड 13 के सभासद अरविन्द धनगर ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थी अजय कुमार पुत्र सत्यपाल सिंह पाल उनके ही वार्ड के निवासी हैं। सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से उनकी सीधी बात हुई तो उन्होंने सरकारी योजनाओं का परिवार को मिल रहे लाभ के बारे में सच्चाई जाहिर की। अजय ने सीएम को बताया था कि हम लोग पिताजी के पैतृक मकान में रहते हैं, इस मकान में हम तीन भाइयों का परिवार रहता है।

हमें सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं में मुफ्त गैस कनेक्शन, जन धन योजना एवं राशन महीने में दो बार मिलता है। पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। अजय की सीएम तक पहुंचाई गई फरियाद का असर यह हुआ कि मंगलवार को जिलाधिकारी चन्द्रभूषण के निर्देश पर जिला परियोजना अधिकारी डूडा अपने अन्य कर्मचारियों के साथ सभासद अरविदं धनगर को लेकर अजय कुमार के घर पहुंचे। उन्होंने अजय कुमार का पीएम आवास योजना शहरी में लाभ दिलाने के लिए आवेदन भी कराया।

पीओ डूडा डा. अनुज प्रताप सिंह ने बताया कि 30 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पीएम स्ट्रीट वेंडर के लाभार्थी अजय कुमार से वार्ता की गई थी जिसमे मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया था कि इनको प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का लाभ दिलवाया जाए। इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा की टीम उनके आवास पर भेजकर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का फार्म भरवाया गया। साथ ही अजय के दोनों भाइयों दीपक, प्रदीप का भी प्रधानमंत्री आवास योजना में फार्म भरवाया गया। इस दौरान क्षेत्रीय सभासद अरविंद धनगर अमित आत्रेय प्रबंधक, बृजभूषण डीसी ने यह कार्यवाही पूरी करायी।