शाहपुर। गांव काकड़ा में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने 4.40 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली पेयजल की टंकी का भूमि पूजन किया। उन्होंने जन समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण कराने का आश्वासन भी ग्रामीणों को दिया ।

गांव काकड़ा में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान और जिला पंचायत सदस्य विजय चौधरी ने जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत गांव में बनने वाली पानी की टंकी का भूमि पूजन किया।केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि उनका प्रयास है कि सभी को स्वच्छ पेयजल सुगमता से उपलब्ध हो। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कार्य कराने के लिए वचनबद्ध है । इसके चलते गांवों में विकास कार्य कराने के साथ सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। इससे ग्रामीण जनता को लाभ मिलेगा।

उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई। कहा कि भाजपा सरकार के शासनकाल में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य होने के साथ कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। उन्होंने ग्रामीणों की समस्या सुनकर शीघ्र निराकरण कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान ग्राम प्रधान नीरज कुमार , मास्टर राधेश्याम बालियान , अनुज बालियान , प्रदीप कुमार , नरेंद्र बालियान , हरेंद्र सिंह , गजब सिंह सैनी , धनपत कश्यप व प्रदीप कुमार आदि ग्रामीण मौजूद रहे ।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने हादसे का शिकार हुए महक सिंह और आकस्मिक निधन होने पर मोती राम सैनी के घर पहुंच कर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य विजय चौधरी, पूर्व चेयरमैन प्रमेश सैनी, प्रदीप काशीवाल, अरविंद चौधरी, उमेश गोयल आदि मौजूद रहे ।