नई दिल्ली । शेयर बाजार से सिर्फ कंपनियों के मार्केट कैप या बड़े-बड़े उद्योगपतियों के बैंक बैलेंस ही नहीं बल्कि आत निवेशकों की भी जेबें भरती हैं। अगर बात बीते सात दिनों की बात करें तो निवेशकों की झोली में 12.34 लाख करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है। आपको बता दें कि सेंसेक्स और निफ्टी आज रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुए हैं। जहां सेंसेक्स 57500 के लेवल को पार कर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी ने 17000 के लेवल को ब्रेक कर दिया है। आइए आपको भी बताते हैं कि आम निवेशकों को किस तरह से फायदा हुआ है।
पहले बात शेयर बाजार की करें तो बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 663 अंकों की तेजी के साथ 57,552 अंकों पर बंद हुआ जोकि एक रिकॉर्ड स्तर है। जबकि कारोबार के दौरान 57625 अंकों पर भी पहुंचा। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 201 अंकों की तेजी के साथ 17132 अंकों पर बंद हुआ। जबकि कारोबार दिन में निफ्टी 17153.50 अंकों के साथ रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई थी।
निवेशकों का फायदा बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ होता है। 23 अगस्त को बीएसई का मार्केट कैप 2,37,67,773.84 करोड़ रुपए था। आज बाजार बंद होने के बाद बीएसई का मार्केट कैप 2,50,02,084.01 करोड़ पर आ गया। 23 अगस्त से 31 अगस्त के बीच बीएसई के मार्केट कैप में 12.34 लाख रुपए का इजाफा देखने को मिला है। यही निवेशकों का फायदा या कमाई की सकते हैं।
वहीं बात भारती एयरटेल की बात करें तो कंपनी के शेयरों में 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जिसके बाद कंपनी के शेयर 663.70 रुपए पर बंद हुए हैं। जबकि कारोबारी दिन में कंपनी का शेयर रिकॉर्ड 667.95 रुपए के साथ 52 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंच गया। वास्तव में कंपनी ने राइट इश्यू लाने का ऐलान किया है। जिसकी वजह कंपनी के शेयरों में तेजी माहौल देखने को मिला है।
वहीं दूसरी ओर अडानी ग्रुप की कंपनियों में भी तेजी देखने को मिली। अडानी इंटरप्राइज के शेयर में 4.74 फीसदी की तेजी देखने को मिली। वहीं अडानी पोर्ट में 2.43 फीसदी का इजाफा देखने को मिला। अडानी पॉवर में लगातार दूसरे दिन 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में आज फिर से 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। अडानी गैस में भी 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। जबकि अडानी ग्रीन आज सपाट स्तर पर बंद हुआ है।