मुजफ्फरनगर। चरथावल क्षेत्र के गांव दधेडू निवासी एक महिला ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे उसके मकान के निर्माण में अड़चन डालते हुए लेखपाल पर ₹20000 की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। आरोप है कि रिश्वत ना देने पर लेखपाल उसके मकान को बुलडोजर से ढहाने की धमकी दे रहा है।

जिलाधिकारी के नाम दिए ज्ञापन में चरथावल ब्लॉक के गांव दधेडू कला निवासी मुसा की पत्नी फैमिदा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2017 में हुई ग्राम सभा की बैठक में उसके मकान के निर्माण का प्रस्ताव पास हुआ था। पहली किस्त आने के बाद वह अपने मकान का निर्माण करा रही थी। आरोप है कि 20 फरवरी को लेखपाल ने उसके मकान का निर्माण जबरदस्ती रुकवा दिया तथा उससे ₹20000 की मांग की। यह भी आरोप है कि लेखपाल ने रिश्वत ने दिए जाने पर उसके मकान को बुलडोजर से तोड़ने की धमकी दी। विकलांग फैमिदा ने जिलाधिकारी से लेखपाल के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे उसके मकान का निर्माण पूरा कराने की मांग की है।