मुजफ्फरनगर। चाइल्ड हेल्प लाइन ने नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की तुलसीनगर कॉलोनी में रहने वाली नौ वर्षीय बालिका को बंद मकान से बरामद किया हैं। आरोप है कि चाचा ने पिटाई कर उसे मकान में बंद किया था। फिलहाल बाल कल्याण समिति ने बालिका को चाचा की सुपुर्दगी में ही दिया है। भविष्य में अच्छा व्यवहार न करने पर कार्रवाई करने के लिए चेताया गया है।
बुधवार की दोपहर किसी ने हेल्पलाइन नंबर 1090 पर सूचना दी थी कि तुलसीनगर कॉलोनी में रहने वाला मनीष मजदूरी अपनी नौ वर्षीय भतीजी की पिटाई कर मकान में बंद कर मजदूरी पर चला गया है। इसकी सूचना पर बाल कल्याण समिति की टीम नई मंडी कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। देखा तो बालिका मकान में बंद थी। टीम ने उसके चाचा मनीष शर्मा को बुलाया और बालिका को बाहर निकाला। बालिका ने बताया कि चाय का कप टूटने पर चाचा ने उसे पीटा था।
इसके बाद टीम बालिका को लेकर नई मंडी कोतवाली पहुंची और मेडिकल कराया। समिति समन्वयक राखी देवी ने बताया कि बालिका से बातचीत करने के बाद उसे चाचा मनीष शर्मा को ही सौंप दिया गया है। मनीष को बालिका के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए चेताया गया हैं। शनिवार को वह बालिका को लेकर समिति कार्यालय पहुंचेगा। बालिका से बातचीत की जाएगी।