मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली पुलिस के साथ मुठभेड़ में बुधवार की रात गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने तीन दिन पहले चोरी गोवंश का कुछ देर बाद ही कटान कर मांस बेच दिया था। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने तीन मुकदमे दर्ज कर चालान कर दिया।

नई मंडी कोतवाली पुलिस की जौली रोड पर बुधवार की रात कार सवार दो पशु चोरों के साथ मुठभेड़ हुई थी। गोली पैर में लगने पर दोनों पशु चोर घायल हुए थे। मंडी कोतवाली प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि गिरफ्तार सूजडू के जामियानगर निवासी शादाब और खालापार निवासी इसरार पशु चोर हैं। उनके खिलाफ गोवंश सहित अन्य कई धाराओं के आधा आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

दोनों आरोपियों ने तीन दिन पहले भरतिया कालोनी से एक गोवंश को कार में चोरी किया था। इसकी वीडियो भी वायरल हुई थी। यह कार भी पुलिस ने मुठभेड़ में बरामद की हैं। आरोपियों ने गोवंश चोरी करने के लिए कार की पिछली सीट को निकाला हुआ था, ताकि चोरी किए गोवंश को ले जाया जा सके। यह कार भी दिल्ली से चोरी किया जाना बताया जा रहा हैं। इसकी जांच की जा रही हैं।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपियों ने जानकारी दी कि चोरी किए गोवंश को कुछ ही देर बाद वध कर दिया था और मांस भी बेच दिया था। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मुठभेड़, तमंचा बरामदगी, गोवंश वध के तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं। आरोपियों को उपचार दिलाने के बाद चालान कर दिया गया।