रामराज (मुजफ्फरनगर)। दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर गांव देवल के निकट दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें एक ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों क्षतिग्रस्त वाहन सड़क पर फंसने से राजमार्ग पर जाम लग गया। जिसे करीब छह घंटे बाद खुलवाया जा सका।
जनपद हरदोई के गांव शाहजहांपुर निवासी सिद्धार्थ गौतम टैंकर चलाता था। मंगलवार रात वह टैंकर लेकर बिजनौर से मीरापुर की तरफ आ रहा था। वहीं, उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार के कस्बा लंढोरा निवासी नौशाद अपने हेल्पर सचिन के साथ ट्रक लेकर मीरापुर से बिजनौर जा रहा था। दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर देर रात करीब 11.30 बजे देवल गंगनहर के पास दोनों ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। भीषण हादसे में दोनों वाहनों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें दोनों चालक व हेल्पर फंसकर बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों से तीनों को निकालकर बिजनौर जिला अस्पताल भेजा, जहां उपचार के दौरान सिद्धार्थ गौतम की मौत हो गई। वहीं, नौशाद व सचिन की हालत गंभीर बनी हुई है।
उधर, हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वाहन बीच सड़क पर फंसने से राजमार्ग पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया, जिसमें वाहन फंस गए। पुलिस पूरी रात जाम खुलवाने के प्रयास करती रही, लेकिन जाम नहीं खुल पाया। बुधवार तड़के करीब 5.30 बजे क्रेन से दोनों क्षतिग्रस्त वाहन हटवाकर जाम खुलवाया जा सका, जिसके बाद राजमार्ग पर यातायात सुचारु हो पाया।