मुजफ्फरनगर। नेशनल भीम आर्मी ने बागेश्वर धाम के महंत धीरेद्र शास्त्री के छोटे भाई सालीन गर्ग की गिरफ्तारी की मांग की है। संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने कलक्ट्रेट पहुंचकर एसडीएम अशोक कुमार को ज्ञापन दिया।

नेशनल भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश कटारिया ने ज्ञापन देकर बताया कुछ दिन पहले छतरपुर, मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति समाज की एक बेटी की शादी थी। इसमें धीरेंद्र शास्त्री के भाई सालीन गर्ग ने तमंचे के बल पर पूरे परिवार के साथ अभद्रता की। साथ ही जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। पीड़ित परिवार की शिकायत पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया, लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई।

उन्होंने मांग की है कि सालीन गर्ग को रासुका के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाए। अगर 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी नहीं होती तो 27 फरवरी को जिला सहारनपुर में विशाल जन आक्रोश एवं पुतले दहन कर आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर देव कुमार, गुलशन कुमार, सागर, शीतल आदि मौजूद रहीं।