बागपत। जिले की कोतवाली बागपत क्षेत्र में एक युवक ने अपने मृतक फुफेरे भाई के दस्तावेजों के सहारे बैंक में नौकरी कर रहा था। पुलिस ने इस मामले में आरोपित युवक को गिरफ्तार किया है।

केस के विवेचक एसआी मधुर श्याम ने शुक्रवार को बताया कि आरोपित मोहसीन को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित दानिश पहले ही अदालत में आत्मसमर्पण कर चुका है। उसको जमानत मिल गई थी।

बता दें कि बागपत के गांधी बाजार निवासी हेयर सैलून संचालक यासीन ने पुलिस को बताया था कि पड़ोस में ही दानिश जनसेवा केंद्र का संचालन करता है। आरोप है कि दानिश फर्जी दस्तावेज तैयार करता है। दानिश ने अपने मृतक फुफेरे भाई नावेद के पैन कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस पर अपने भाई मोहसीन का फोटो लगाकर फर्जी पैन कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस तैयार किए हैं। उक्त दस्तावेजों का प्रयोग करके मोहसीन ने बैंकों में नौकरी की है। इस मामले में पुलिस ने पांच दिसंबर 2022 को आरोपित दानिश व मोहसीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। आरोपित मोहसीन के अदालत से एनबीडब्ल्यू जारी हो गए थे।