मुजफ्फरनगर। जौली-कम्हेडा नहर पटरी मार्ग पर राहगीरों के साथ मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लुटेरों से दो बाईक, दो मोबाईल, दो तमंचे, एक चाकू व लूट की रकम को बरामद किया गया है। लुटेरों ने अन्य थाना क्षेत्रों में लूट की घटनाओं को अंजाम देना भी स्वीकारी किया है।

ककरौली थाना क्षेत्र के ग्राम कम्हेडा निवासी आसिफ के साथ शुक्रवार की शाम लुटेरों ने उस समय लूट की घटना को अंजाम दिया था, जब वह जौली, कम्हेडा नहर पटरी मार्ग से घर लौट रहा था। तीन लुटेरों ने आसिफ से मोबाईल व 1800 रूपये छीन लिये थे। घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों ने तीनों लुटेरों को धर दबोचा था। शुक्रवार को पुलिस ने तीनों लुटेरों को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने बताया कि अंकुर पुत्र मंगल, सचिन पुत्र भंवरसिंह, सुधांशु पुत्र पीतम जोकि गांव किशनपुर बिराना थाना मवाना जिला मेरठ के निवासी हैं। अभियुक्तों द्वारा शुक्रवार की शाम कम्हेडा निवासी आसिफ के साथ लूट की गयी थी तथा बीते एक फरवरी को अभियुक्तों ने जौली कम्हेडा मार्ग पर लूट की घटना को अंजाम देते हुए शाह आलम से 6200 व आजाद तथा इसरार से 600 रूपये छीन लिये थे। पुलिस ने तीनों बदमाशों से 8600 रूपये दो मोबाईल, दो मोटरसाइकिल, दो तमंचे, एक चाकू व चार कारतूस बरामद किये गये हैं। अभियुक्तों ने एक मोटरसाइकिल को मवाना स्थित आशीर्वाद बैंकट हॉल से चोरी किया था। तीनों बदमाश मिलकर अन्य थाना क्षेत्रों में लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।