सिसौली (मुजफ्फरनगर)। कस्बे से ऋषिकेश के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू की गई है। भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ओमेंद्र मुखिया ने कहा कि बस सेवा शुरू होने से क्षेत्र के दस से अधिक गांव के लोगों को लाभ मिलेगा।

शनिवार को नई आबादी स्थित नाले के पुल से बस सेवा को हरी झंडी दिखाई गई। यह बस रोजाना सुबह सात बजे सिसौली से मुजफ्फरनगर, हरिद्वार होते हुए ऋषिकेश तक जाएगी। शाम के समय यह बस वापस सिसौली रूकेगी। मुखिया ने बताया कि बस सेवा से भौरा खुर्द, अलावलपुर माजरा, खेड़ी सूंडियान, अटाली, चरौली नवादा, सावटू, बुड़ीना कलां समेत क्षेत्र के दस से अधिक गांव के लोगों को लाभ होगा। इस मौके पर रोहताश सिंह, सहदेव सिंह, मनोज पेवदी, बालेश्वर मित्तल, नरेश कुमार, राकेश कुमार, सुमित मौजूद रहे।