मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि हैदरपुर वेटलैंड को मुख्य पर्यटन स्थलों में शामिल कराया जाएगा। मेरठ-पानीपत रेलवे मार्ग की डीपीआर तैयार है। रेलवे लाइन बन जाने से पश्चिम यूपी के जिलों को लाभ मिलेगा।
सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन में पत्रकार वार्ता में केंद्रीय राज्यमंत्री बालियान ने कहा कि जो लोग किसानों के नाम पर बयानबाजी करते हैं, उनको पता होना चाहिए कि 2014 में कृषि मंत्रालय बहुत बड़ा था। उस समय हमें पूर्व की सरकार से कृषि के विकास के लिए मात्र 22 हजार करोड़ रुपये का बजट मिला था। भाजपा सरकार में कृषि मंत्रालय को तीन हिस्सों में बांटा गया है। इसमें 22 हजार करोड़ के बजट को डेढ़ लाख करोड़ पहुंचाया गया है। कृषि मंत्रालय के लिए सवा लाख करोड़ का बजट है। सरकार ने किसानों के लिए हर क्षेत्र में सब्सिडी बढ़ाई है, जिसका सीधा लाभ मिल रहा है। दो लाख नई सहकारी समितियों का गठन कर उनको आर्थिक सहूलियत देने का लक्ष्य अगले सालों के लिए रखा गया है।
कहा कि प्रदेश सरकार ने सिंचाई के लिए फ्री बिजली देने का भाजपा के संकल्प पत्र का वादा निभाया है। इस घोषणा का 70 प्रतिशत लाभ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों को मिलेगा। डेयरी विकास के लिए यूपी में हरित प्रदेश मिल कॉआपरेटिव योजना शुरू कराई है। छह महीने में करीब सवा लाख किसान और पशुपालक इससे जुड़ चुके हैं।
मेरठ से पानीपत तक सरधना-बुढ़ाना को जाने वाली रेलवे लाइन को जल्द मंजूरी मिलने वाली है। शामली से गंगा एक्सप्रेस वे तक नया हाइवे बनेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन सतपाल पाल, पूर्व विधायक प्रमोद उटवाल मौजूद रहे।