नई दिल्ली: पूरे भारत में इस वक्त शादी का सीजन चल रहा है। जिसमें भारतीय क्रिकेटर्स ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है। जी हां, बीते जनवरी में भारतीय क्रिकेट टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज केएल राहुल और स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने शादी रचाई थी। वहीं अब इन दोनों के बाद अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर भी 27 फरवरी को अपनी मंगेतर मिताली पारुलकर के साथ शादी रचाने जा रहे हैं। वह तीसरे भारतीय खिलाड़ी बनेंगे जो 2023 में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शार्दुल और मिताली की शादी हिन्दू रीति रिवाजों के साथ शादी करेंगे।
आपको बता दें कि 25 फरवरी को शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर की हल्दी की रसम संपन्न हुई थी। जिसकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। दोनों ने 29 नवंबर 2021 को मांगनी की थी। जिसके 1 साल के भी ज्यादा के वक्त के बाद अब सोमवार 27 फरवरी को शार्दुल और मिताली शादी करने जा रहे हैं। वहीं शार्दुल तो किसी परिचय के मोहताज नहीं है। लेकिन क्या आप उनकी होने वाली वाइफ मिताली पारुलकर को जानते हैं? अगर नहीं, तो आइये हम आपको उनसे मिलवाते हैं।
स्टार क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर की होने वाली पत्नी मितली पारुलकर एक बिजनेसवुमेन हैं। उनका खुद का बेकिंग का बिजनेस है। वह मुंबई के नजदीक ठाणे में ‘ऑल द जैज’ नाम की एक बैकरी चला रही हैं। मिताली लाइमलाइट में आना कम पसंद करती हैं। यही कारण है कि उनके इंस्टाग्राम पर भी पांच हजार से कम फॉलोअर्स हैं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक नहीं है। इसका मतलब की उनके अकाउंट में सिर्फ उनके करीबी दोस्त और परिवार वाले ही मौजूद हैं। इसके अलावा बात करें शार्दुल की तो, शार्दुल का चयन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 मार्च से खेले जानी वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में किया गया है। इससे पहले वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का भी हिस्सा थे।