मंसूरपुर। फैक्ट्री के सिक्योरिटी गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मौके पर पहुंचे रालोद व भाकियू नेताओं ने शव रखकर फैक्ट्री प्रशासन के खिलाफ मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। मिल प्रबंधन ने 15 लाख रुपये का चेक मृतक के परिजनों को सौंपा।
थाना क्षेत्र के गांव जोहरा निवासी मोहित शर्मा पुत्र जय भगवान शर्मा हाईवे पर स्थित यूपी स्टील फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। रविवार रात 9 बजे वह ड्यूटी करने आया था। रात्रि करीब 11 बजे के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फैक्टरी प्रशासन द्वारा बताया गया कि मोहित ने आत्महत्या की है। वहीं परिजन इस बात से संतुष्ट नहीं हुए।
रविवार सुबह उन्होंने मोहित की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर रालोद के वरिष्ठ नेता संजय राठी, रालोद नेता विकास बालियान तथा भाकियू जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा, श्याम पाल चेयरमैन के नेतृत्व में फैक्ट्री पहुंचे। बाद में मिल प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को 15 लाख रुपये का मुआवजा राशि का चैक सौंपा, जिसके बाद परिजनों व रालोद तथा भाकियू ने धरना समाप्त किया।