यूपी। योग साधना यशवीर आश्रम बघरा के ब्रह्मचारी यशवीर महाराज मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ देवबंद के मौलाना के साथ शास्त्रार्थ करने के लिए निकले। वहीं पुलिस ने उन्हें समर्थकों के साथ रुड़की रोड स्थित दीपक पैलेस के पास रोक लिया। देवबंद जाने के लिए पुलिसकर्मियों और कार्यकर्ताओं के बीच खींचतान हुई। इस दौरान सभी बीच सड़क पर ही बैठ गए और हनुमान चालीसा का गुणगान किया। इसके बाद लौट गए।
दिल्ली सम्मेलन पर नाराजगी जताते हुए यशवीर महाराज ने मंगलवार को देवबंद दारुल उलूम जाकर शास्त्रार्थ का एलान किया था। राजकीय इंटर कॉलेज मैदान से यशवीर महाराज अपने समर्थकों के साथ देवबंद के लिए निकले। उनका कहना था कि वे मौलाना अरशद मदनी से शास्त्रार्थ करेंगे। जीआईसी मैदान से वह शिव चौक तक पैदल चले। यहां उन्होंने भगवान शिव की पूजा अर्चना की।
इसके बाद गाड़ियों से देवबंद जाने की बात कही, लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया। इसके बाद समर्थक जबरदस्ती करते हुए रुड़की रोड स्थित दीपक पैलेस तक पैदल ही चलते रहे। पुलिस ने उन्हें यहां से आगे नहीं जाने दिया। यशवीर महाराज अपने समर्थकों के साथ बीच सड़क पर ही बैठ गए। सभी ने गायत्री मंत्री, आरती और हनुमान चालीसा का गुणगान किया और वापस लौट गए।
यशवीर महाराज ने कहा कि मौलाना अरशद मदनी भले ही अब शास्त्रार्थ के लिए तैयार नहीं हुए हो, लेकिन एक न एक दिन वह शास्त्रार्थ जरूर करेंगे। मौलाना को अपनी टिप्पणी को लेकर माफी मांगनी चाहिए। चेतावनी दी कि वह बिना बताए देवबंद दारुल उलूम पहुंच जाएंगे।
यशवीर महाराज के काफिले का अखिल भारत हिंदू महासभा ने समर्थन करते हुए शिव चौक पर स्वागत किया। संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा और जिलाध्यक्ष लोकेश सैनी ने माल्यार्पण किया।