मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव लकड़संधा में तितावी चीनी मिल के दो तौल केंद्रों पर बदमाशों ने चौकीदार को बंधक बनाकर लूटपाट की। पुलिस ने चौकीदार को बंधन मुक्त कराया।
लकड़संधा के जंगल में दधेडू पुलिस चौकी से कुछ दूर तितावी चीनी मिल के एक ही प्लॉट में दो तौल केंद्र हैं। केंद्रों पर लकड़संधा निवासी प्रमोद चौकीदार है। सोमवार की रात वह केंद्र पर आराम कर रहा था। इसी दौरान कई बदमाशों ने वहां पहुंच कर उसे हथियारों के बल पर बंधक बना लिया। दोनों तौल केंद्रों से 10 क्विंटल बाट लूट लिए। मारपीट भी की। चौकीदार को बंधक हालत में छोड़कर बदमाश फरार हो गए।
काफी देर बाद थाना चरथावल की दधेडू पुलिस चौकी कर्मी उधर से गुजरे तो उन्होंने चौकीदार प्रमोद को बंधन मुक्त कराया। चीनी मिल के सुपरवाइजर प्रमोद शर्मा ने बताया कि चौकीदार के सिर में चोट लगी है।