बड़ौत (बागपत)। मलकपुर गांव में मंगलवार की रात जीजा ने घर में घुसकर अपने साले को गोली मार दी। एक गोली उसके सीने में व दूसरी कमर में लगी। घटना के बाद आरोपी अपने साथी के साथ हथियार लहराते हुए कार में फरार हो गया। परिजनो की सूचना पर पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और उसे सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

मृतक सर्वेश उम्र 40 साल पुत्र सेठपाल मलकपुर गांव का रहने वाला था। मंगलवार की रात्रि वह घर पर अपने परिवार के साथ बैठा हुआ था तभी कार से उसका जीजा आदेश गांव ऊन जनपद शामली अपने दोस्त के साथ आया और गाली गलौज करते हुए सर्वेश की गोली मारकर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की मदद से घायल को सीएचसी पर लेकर पहुंची लेकिन वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर घटना की सूचना पर एएसपी मनीष मिश्र व सीओ सवि रतन गौतम भी मौके पहुंचे और घटना की जानकारी में लग गई। इस संबंध में जब सीओ सवि रतन गौतम से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मृतक सर्वेश की बहन अलका की शादी शामली जनपद के ऊन गांव में रहने वाले आदेश के साथ लगभग 14 साल पहले हुई थी। आदेश और अलका के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर मनमुटाव बना रहता था, जिससे सर्वेश भी परेशान रहता था। कुछ दिन पहले ही समझौता होने के बाद अलका मायके से अपनी ससुराल गई थी। उधर, इसी मनमुटाव को लेकर आदेश मंगलवार की रात लगभग नौ बजे अपनी ससुराल मलकपुर गांव पहुंचा और झगड़े को लेकर ही साले सर्वेश आदि से बातचीत करने लगा। सर्वेश का साथी भी उसके साथ आया था। इस दौरान बात इतनी बड़ी कि आदेश ने अवैध असलाह से सर्वेश पर फायरिंग कर दी। एक गोली सर्वेश के सीने व दूसरी कमर में लगी। वारदात को अंजाम देकर सर्वेश अपने साथी के साथ फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। उधर, पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

बडौत। सर्वेश गांव में रहकर ही खेतीबाड़ी का काम करता था उसके तीन बच्चे हैं। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।