मुजफ्फरनगर। जनपद के खतौली थाना क्षेत्र में पिछले दिनों से लगातार हो रही लूट का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। जानसठ रोड पर एक महिला से बदमाशों ने दिनदहाडे भरे बाजार कानों के कुंडल के अलावा हजारों की नगदी लूट कर फरार हो गएं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की काफी देर तक तलाश की लेकिन उनका पता नहीं चल पाया। महिला ने कोतवाली में अज्ञात बदमाशों के विरूद्व तहरीर दी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव तुलसीपुर निवासी सीमा पत्नी संजय शुक्रवार को जानसठ रोड स्थित सैंट्रल बैंक की शाखा के पास खडी हुई थी। इसी दौरान दो बदमाश महिला के पास पहुंचे।महिला से आंखों के कैंप के बारे में पूछने लगे। जबकि दूसरे युवक ने महिला को नशीला पदार्थ सुंघा दिया। चंद सैंकड में ही महिला को बेहोशी छाने लगी। जिस पर दोनों बदमाश महिला के हाथ से पर्स के अलावा कानों के कुंडल लूट कर फरार हो गएं।

होश आने पर महिला ने शोर मचाया तो मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला से पूछताछ के बाद बदमाशों की काफी देर तक तलाश की लेकिन उनका कोई पता चल पाया। पीडिता ने कोतवाली पहुंच कर अज्ञात बदमाशों के विरूद्व तहरीर दी है।

बता दे कि पिछले चार दिनों से क्षेत्र में लगातार लूट की घटनाएं हो रही है। गुरूवार को जानसठ तिराहे पर दहौड निवासी दपंति से 23 हजार की नगदी लूटी गई थी। इससे पूर्व भैंसी गांव में एक व्यापारी से नकाबपोश बदमाशों ने दो लाख की नगदी लूटी थी। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही लूट की घटना से लोग व्यापारियों में दहशत बनी हुई है।