मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र में भोपा रोड पर स्थित ग्रांड प्लाजा के सामने एक महिला को कार ने टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया। सुबह घूमने निकली महिला को टक्कर मारकर मौके से भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में द्वारकापुरी शिव मंदिर के पंडित श्रीधर शर्मा की पुत्रवधू एवं रजत शर्मा की 26 वर्षीय धर्मपत्नी आज सुबह घूमने निकली थी, जब वह भोपा रोड पर स्थित ग्रांड प्लाजा माल के सामने पहुंची, तो सफेद रंग की सैंट्रो कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

टक्कर मारकर कार को लेकर चालक फरार हो गया। महिला को टक्कर लगने पर वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और परिजनों को सूचना दी।

परिजनों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा फरार कार चालक की तलाश शुरू कर दी।