मुजफ्फरनगर। संयुक्त किसान मोर्चा की जीआईसी ग्राउंड में होने वाली किसान महापंचायत को लेकर जनपद व शहर क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जनपद को सुरक्षा की दृष्टि से चार सुपर जोन, 16 जोन व 72 सेक्टर में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्रत्येक जोन में जोनल अफसर व मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में फोर्स तैनात रहेगी। वहीं, शहर क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए किसानों के आगमन वाले प्रमुख चौराहों व मार्गों पर 200 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही किसान महापंचायत के साथ ही आसपास क्षेत्र पर नजर रखने के लिए पांच ड्रोन कैमरे भी लगातार उड़ाए जाएंगे।

जीआईसी ग्राउंड में होने वाली किसान महापंचायत के लिए कानपुर रेंज के डीआईजी आकाश कुलहरि मुख्य भूमिका में रहेंगे। जीआईसी ग्राउंड के साथ ही उसके आसपास क्षेत्र में भी ये ही नजर रखेंगे। इसके साथ ही लखनऊ के अपर पुलिस आयुक्त यातायात श्रवण कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर संजीव वाजपेयी, अपर पुलिस अधीक्षक आगरा शिवराम यादव, सीओ बरेली चमनसिंह चावड़ा, सीओ संभल अरुण कुमार सिंह और सहायक पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर पीपी सिंह भी शहर क्षेत्र में महापंचायत की हर स्थिति पर पैनी नजर रखेंगे।

किसान महापंचायत के लिए अगले 36 घंटे के लिए पूरा शहर क्षेत्र संगीनों के साये में रहेगा। जनपद में जोन के सभी जनपदों से पुलिस फोर्स आ चुका है। इसके साथ ही पीएसी व आरआरएफ कंपनियां भी जनपद में आमद करा चुकीं हैं। जनपद के रिजर्व पुलिस बल को भी महापंचायत के दौरान ड्यूटी पर लगाया गया है। शनिवार शाम से ही किसानों का आगमन शुरू होने के साथ ही अफसर व पुलिस फोर्स की ड्यूूटियां लगाई जा चुकीं हैं। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों को भी ऑनलाइन तैयार कर लिया गया है, जो शाम से काम करना शुरू कर चुके हैं।

जीआईसी ग्राउंड में होने वाली किसान महापंचायत के लिए दूरदराज से आने वाले किसान बड़ी संख्या में ट्रेनों से भी आएंगे। रेलवे स्टेशन व रेलवे ट्रैक जीआईसी से सटा होने के कारण यहां पूरे समय नजर रखने के लिए जीआरपी रेलवे पुलिस अधीक्षक अर्पणा गुप्ता भी जनपद में आ चुकी हैं, जो रेलवे स्टेशन पर रहकर पूरे समय महापंचायत पर नजर रखेंगी। पुलिस अधीक्षक जीआरपी ने शनिवार को रेलवे स्टेशन, माल रोड और जीआईसी ग्राउंड तक रेलवे ट्रैक का निरीक्षण भी किया। वहीं, जानसठ रोड पुल के नीचे रेलवे ट्रैक पार करने के लिए होने वाली पैदल आवाजाही के लिए खुले तंग रास्ते को भी लोहे की चादर लगाकर पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

ये रहेगी फोर्स की स्थिति
छह कंपनी पीएसी
दो कंपनी आरआरएफ
डीआईजी आकाश कुलहरि
– चार एएसपी
– 15 सीओ
– 50 थाना प्रभारी
– 100 इंस्पेक्टर
– 250 सब इंस्पेक्टर
– 1200 पुलिसकर्मी