फुगाना थाना क्षेत्र में गांव कुरावा के जंगल मे एक युवक का शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है। फुगाना पुलिस को गांव कुरावा निवासी भरतवीर पुत्र ओमबीर के खेत में शव पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन पहचान नही हो पाई। करीब 28 वर्षीय युवक के शव पर चोट का कोई निशान नहीं है। जिसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि अत्यधिक नशा करने से युवक की मौत हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है। मौत का कारण तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।