मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर के रेलवे स्टेशन पर समाजसेवियों के द्वारा गरीब लोगों के लिए एक लंगर चलाया जा रहा है. जिसका नाम महाकाल सेवा लंगर रखा हुआ है. जिसमें सैकड़ों भूखे गरीब लोगों को खाना खिलाया जा रहा है.महेश बाटला ने कुछ समाजसेवियों के साथ मिलकर इस लंगर को चलाया था. जिसे आज करीब 3 साल हो चुके हैं.

समाजसेवी गुरजीत सिंह साहनी ने बताया कि जब कोरोना काल मेंजनता काफी परेशान हो गई थी और गरीब लोग भूख के मारे तड़पने लगे थे. तब उस दौरान महेश बाटला ने कुछ समाजसेवियों के सहयोग के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन पर ही एक लंगर शुरू किया था. जिसमें लगभग डेढ़ सौ लोगों को हर रोज खाना खिलाया जाता है. यह लंगर शाम 5:30 बजे से लेकर 6:30 बजे तक चलता है.

गुरजीत सिंह साहनी ने बताया कि यहां स्टेशन पर लंगर खत्म होने के बाद हमारे द्वारा जरूरतमंद करीब 50 घरों में डोर टू डोर भी खाना पहुंचाया जाता है.यह कार्य हम प्रत्येक दिन करते हैं. हर रोज लंगर के लिए अलग-अलग प्रकार की सब्जियां बनाई जाती है. कभी दाल चावल, कभी कढ़ी चावल, पनीर ,छोले राजमा चावल आदि अनेकों प्रकार की सब्जियां अलग-अलग दिन तैयार कर गरीबों को खिलाई जाती है.

इस खाने को तैयार करने में हर रोज का खर्च 6000 रुपये आता है. जिसे महेश बाटला सहित अन्य समाजसेवी आपस में बांट लेते हैं.लंगर मेंआए व्यक्ति बलराम ने बताया कि महेश बाटला के द्वारा लगातार गरीबों का पेट भरने का कार्य किया जा रहा है. 3 सालों से लगातार मैं यहीं पर खाना खा रहा हूं. इस लंगर का खाना बहुत ही स्वादिष्ट होता है. महेश बाटला की वजह से आज एक भी गरीब इस रेलवे स्टेशन पर भूखा नहीं सोता है.