मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर चार बदमाशों ने तमंचे दिखाकर दिल्ली जल बोर्ड के इंजीनियर व परिवार से लाखों रुपये के जेवरात-नकदी लूट ली। रविवार को दिन निकलते ही हाईवे पर हुई वारदात से पुलिस में हड़कंप मच गया। वारदात को अंजाम देकर बदमाश खेत में घुस गये। पुलिस काफी देर तक बदमाशों की तलाश करती रही।दिल्ली के छावड़ी निवासी अजय कुमार जल बोर्ड में इंजीनियर हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह वह पत्नी, बेटी और मां के साथ कार से हरिद्वार जा रहे थे। सुबह लगभग साढ़े छह बजे उन्होंने मंडी कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर कार रोकी। इस दौरान पैदल आए चार बदमाशों ने तमंचे दिखाते हुए पूरे परिवार को आतंकित कर दिया। धमकी देकर बदमाशों ने महिलाओं से सोने के चार कड़े, अंगुठी, कुंडल, सोने की चेन व चार हजार की नकदी लूट ली।
बदमाशों ने उनके मोबाइल छीनकर सिम निकाल लिये और फिर मोबाइल लौटाकर खेत में घुस गये। बदमाशों के चले जाने के बाद इंजीनियर ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। दिन निकलते ही हाईवे पर लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। पुलिस को तहरीर देने के बाद इंजीनियर अपने परिवार के साथ हरिद्वार चला गया। हाईवे लूट खोलने में पुलिस फिसड्डीहाईवे पर बदमाशों ने बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस दो बड़ी घटनाओं को खोलने में नकामयाब रही है।
2 अगस्त को बदमाशों ने हाईवे पर बहादराबाद निवासी सुनील कुमार से लिफ्ट लेकर उसकी कार लूटने का प्रयास किया। विरोध करने पर बदमाशों ने उसे गोली मार दी। शोर शराबा होने पर बदमाश भाग गये। इसी तरह तीन माह पूर्व हरिद्वार के एक दंपति से बदमाशों ने बागोवाली के समीप आंतकित करते हुए कार, जेवरात व नकदी लूट ली थी। पुलिस इन दोनों घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों को ट्रेस नहीं कर पायी है। दोनों घटनाओं में बदमाश पैदल ही आये थे। इसी तरह रविवार सुबह हुई लूट की घटना में भी बदमाश कोई वाहन लेकर नहीं आये। एक गैंग का लीडर पुलिस से सेटिंग कर बागपत में जेल चला गया था। पुलिस ने उससे पूछताछ भी की, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया।