नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है. इस लीग से पहले एक बड़ा अपडेट सामने आया है. पिछले कई समय से चोट की वजह से मैदान से बाहर चल रहा एक खिलाड़ी इस लीग में खेलने के लिए लौट आया है. ये खिलाड़ी चोट की वजह से पिछले सीजन एक भी मैच नहीं खेल सका है. ये खिलाड़ी आईपीएल 2023 के लिए अपनी टीम के साथ भी जुड़ गया है.

पिछले साल दो बड़ी चोटों से जूझने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर एक बार फिर मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. वह आईपीएल 2023 के लिए अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ गए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर ये जानकारी फैंस को दी है. आपको बता दें कि इस तीस वर्षीय तेज गेंदबाज को स्ट्रेस फ्रैक्चर और फिर जांघ की तीसरे ग्रेड की चोट लगी थी.

पिछले साल दो बड़ी चोटों से जूझने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने कहा था कि वह पूरी तरह से फिट हैं और 31 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग से वापसी करने को तैयार हैं. वह पिछली बार भारत की ओर से बांग्लादेश में दूसरे वनडे में खेले थे, जहां वह सिर्फ तीन ओवर गेंदबाजी कर पाए थे. साल 2022 में चाहर भारत के लिए केवल 15 मैच ही खेल सके थे और चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए थे.

एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, बेन स्टोक्स, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, काइले जेमिंसन, निशांत सिंधू, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मतीशा पाथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर , प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्ष्णा, शेख रशीद, भगत वर्मा और अजय मंडल.