मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रही है। भाकियू किसानों का सम्मान बचाने की लड़ाई लड़ रही है।

बागपत में बिनौली क्षेत्र के दादरी गांव में सोमवार को शिवनारायण सिंह के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कई प्रदेशों में किसानों को फसलों के वाजिब दाम के साथ सम्मान भी दिया जा रहा है। जबकि प्रदेश में सरकार किसानों को फसलों का वाजिब दाम तो दे ही नहीं रही है, वहीं सम्मान भी नहीं दे रही है।

भाकियू जगह-जगह धरना-प्रदर्शन कर किसानों की बिजली, गन्ना मूल्य, भुगतान और आवारा पशुओं की समस्याओं से सरकार को अवगत करा रही है, लेकिन सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। आलू उत्पादक किसान अपनी फसल का वाजिब दाम नहीं मिलने से परेशान हैं। सरकार किसानों से आलू खरीद की घोषणा तो कर रही है, लेकिन उसे अमल कहीं नहीं कर रही।

उन्होंने कहा कि सरकार नलकूपों पर बिजली मीटर लगाने के लिए अड़ी हुई है, लेकिन किसी भी सूरत में मीटर नहीं लगने दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 20 मार्च को दिल्ली में किसानों की बड़ी पंचायत होगी, जिसमें सरकार को किसानों की समस्याओं से अवगत कराया जाएगा।