मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव बिटावदा के जंगल में चोरों ने सोमवार रात में चार ट्रांसफार्मर से लाखों का सामान चोरी कर लिया। जिसको लेकर किसानों में रोष व्याप्त है।
किसानों का कहना है कि अभी ट्यूबवेलों से उपकरण चोरी से किसान उभर नहीं पाए थे कि चोरों ने ट्रांसफार्मर गिरकर उनका तेल व तांबा चोरी करना शुरू कर दिया है। चोरों द्वारा एक ही रात में चार ट्रांसफार्मरों को अपना निशाना बनाया है। किसानों ने पुलिस से चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है।