मुजफ्फरनगर। कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शहर में विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि सड़कों का निर्माण निर्धारित समय में होना चाहिए। बरसात से पहले नालों की सफाई कराई जाएं। शहर का सुंदरीकरण होना चाहिए।

लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी और जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। राज्य मंत्री ने शहर की सड़कों और नालियों को सुदृढ़ कराने, लद्दावाला, आबकारी, चुंगी नंबर दो, प्रेमपुरी, गांधी कॉलोनी, बचन सिंह कॉलोनी के नालों का ह्यूमपाइप डलवाकर निर्माण कराने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने रुड़की रोड स्थित कंबल कारखाने की निष्प्रायोजित भूमि पर कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

शहर के सुंदरीकरण को लेकर चर्चा की गई। असमासपुर चौक, पुलिस चौकी गांधीनगर चौक, नवीन मंडी स्थल शहीद प्रेमपाल चौक, लाला लाजपत राय चौक, मीनाक्षी चौक, महावीर चौक, अहिल्याबाई होल्कर चौक, झांसी की रानी चौक, मदीना चौक के सुंदरीकरण पर जोर दिया।

कहा कि नगर पालिका परिषद की सीमा विस्तार के बाद शहरी क्षेत्र में जुड़े गांवों में बिजली, पानी, स्वच्छता, प्रकाश, सुंदरीकरण की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए। आधुनिक रोडवेज बस अड्डे का निर्माण कराने के निर्देश दिए।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर, एमडीए सचिव आदित्य प्रजापति, परियोजना अधिकार डूडा सतीश गौतम, अधीक्षण अभियंता विद्युत एसके अग्रवाल और अधिशासी अभियंता डीसी शर्मा मौजूद रहे।