मंगलवार को महिलाओं ने सुनार की दुकान से करीब डेढ़ लाख कीमत की सोने की लोंग चोरी कर ली। रंगे हाथ पकड़ी गई महिलाओं को व्यापारियों ने पुलिस को सौंप दिया। घटना को लेकर बाजार में काफी देर तक हंगामा रहा।

बड़ा बाजार निवासी सुभाष चंद जैन, विकास जैन की सुनार की दुकान है। मंगलवार शाम दो महिलाएं दुकान पर पहुंची और उन्होंने सोने की लोंग दिखाने की बात कही। सुनार ने महिलाओं के सामने लॉन्ग के कई डिजाइन रख दिए। इसमें से महिला ने लॉन्ग के 2 पत्ते, जिसमें करीब 30 से अधिक लॉन्ग थी को चोरी कर लिया। महिलाएं जाने लगी तो सुनार को लॉन्ग के पत्ते कम नजर आए, तो उन्होंने महिलाओं को रोक लिया। सुनार ने महिलाओं की तलाशी कराई तो उनके पास से दोनों पत्ते बरामद हो गए। दुकान से दिनदहाड़े चोरी की घटना से व्यापारियों में रोष फैल गया। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। सुनार ने चोरी करने वाली महिलाओं को पुलिस को सौंप दिया। बताया गया है कि दो दिन पूर्व भी इसी तरह से महिलाओं ने सुनार की दुकान में चोरी करने का प्रयास किया था।