मुजफ्फरनगर। रतनपुरी थाना क्षेत्र के फुलत गांव में चोरों ने पहले तो दुकान से नगदी के अलावा हजारों की चोरी की इसके बाद दुकान में आग लगाकर फरार हो गएं। घटना से गांव में अफरातफरी मच गई।दुकानदार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है।

गाव फुलत निवासी सरताज ने गांव में ही परचून की दुकान की हुई है। दो दिन पूर्व शाम को दुकान बंद कर सरताज घर चला गया। अगले दिन दुकान खोलने के लिए दुकान पर पहुंचा तो दंग रह गया। दुकान से हजारों का सामान गायब था, जबकि गल्ले से करीब 12 हजार की नगदी भी चोरी थी। दुकान का सामान भी जला हुआ था। घटना के बाद मौके पर लोगों भी भीड जमा हो गई। जिस तरह से घटना के बाद दुकान में आग लगाई गई है उससे दुकानदार को ग्रामीण पर ही चोरी का शक जताया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पडताल शुरू कर दी है।