प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) को 11 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी करने की घोषणा के बाद से राज्य सरकारें भी इसका पालन करती नजर आ रही हैं। सोमवार को गुजरात ने 1 जुलाई से राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते एवं महंगाई राहत में 11 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दे दी, जिससे नई दर 28 फीसदी हो गई है।
गुजरात के मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि नया डीए मूल वेतन के 17 फीसदी की मौजूदा दर से 11 फीसदी की वृद्धि के बाद 28 फीसदी होगा। यह केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिए जा रहे हैं महंगाई भत्ते एवं राहत के बराबर है। सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने जुलाई में अपने कर्मचारियों के लिए डीए 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया था। चूंकि राज्य सरकार आमतौर पर केंद्रीय डीए दरों का पालन करती है और उसी के अनुसार संशोधन करती है, हमने भी डीए को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी करने का फैसला लिया है।