मुजफ्फरनगर। जनपद में शासन की मंशा के अनुसार नया गन्ना पेराई सत्र अक्टूबर में प्रारम्भ कराये जाने को लेकर गन्ना विभाग जुट गया है। आज जिला गन्ना अधिकारी ने चीनी मिल रोहानाकला का निरीक्षण करते हुए पेराई सत्र प्रारम्भ कराये जाने के लिए रिपेयर और मेंटेनेंस कार्य की प्रगति को परखा। उन्होंने मिल अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराने और समयावधि में पेराई शुरू कराने के निर्देश भी दिए, लेकिन जिस प्रकार मिल में कार्य शेष मिला, उसको दृष्टिगत रखते हुए 25 अक्टूबर से पहले मिल में पेराई सत्र प्रारम्भ नहीं हो पायेगा।

जिला गन्ना अधिकारी डॉ. आरडी द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार को जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार आई.पी.एल. गु्रप की रोहानाकला चीनी मिल का निरीक्षण करते हुए आगामी पेराई सत्र 2021-22 हेतु चल रहे रिपेयर एवं मेंटेनेंस कार्य की प्रगति को परखा गया। इस दौरान मुख्य अभियंता, चीनी मिल मोरना भी उनके साथ रहे। निरीक्षण पर पहुंचे जिला गन्ना अधिकारी डॉ. आरडी द्विवेदी को चीनी मिल रोहाना कलां के यूनिट हेड और एचओडी इंजीनियरिंग द्वारा अवगत कराया गया कि चीनी मिल की पंजीकृत पेराई क्षमता 2200 टीसीडी है, किंतु विगत सत्रों में वास्तविक पेराई क्षमता 1500 से 1800 टीसीडी रही है, जिसे आगामी पेराई सत्र हेतु विस्तारित कर 2500 टीसीडी का किया जा रहा है। इसके लिए मिल हाउस में दो नए मिल रिपलेस कर लगाए जा रहे हैं। इसी प्रकार बायलिंग हाउस में नये शुगर गार्डर और नये फालिंग फिल्म सेट आदि लगाए जा रहे हैं।

जिला गन्ना अधिकारी डॉ. आरडी द्विवेदी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि रोहाना कलां मिल में चैन मरम्मत कार्य प्रगति पर है, 10 अक्टूबर 2021 तक मरम्मत कार्य पूर्ण कराने का दावा मिल प्रशासन ने किया है। मिल हाउस के 22 में से 16 रोलर आ चुके हैं। 3 रोलर जेसल इंजीनियरिंग खतौली से अभी मरम्मत होकर आने हैं। 03 नए रोलर क्रय होकर 07 अक्टूबर तक आ जाना बताया गया। मिल हाउस का ओवरऑल 65 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने बताया कि मिल में बनाये जा रहे ब्वायलर हाउस का 70 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष कार्य 10 अक्टूबर तक पूर्ण हो जाएगा। पैन स्टेशन का बड़ा कार्य पूर्ण है, शेष कार्य 15 अक्टूबर तक पूर्ण होगा। पावर हाउस का कार्य 75 प्रतिशत पूर्ण है।

डीसीओ डा. द्विवेदी ने बताया कि चीनी मिल में मरम्मत का कार्य लगभग 65 प्रतिशत से अधिक पूर्ण हो चुका है। सम्पूर्ण मरम्मत, रिपेयर, अधिष्ठापन आदि कार्य 25 अक्टूबर तक पूर्ण होने की सम्भावना है। डीसीओ ने बताया कि मिल प्रबंधन को निर्देशित किया गया कि आगामी पेराई सत्र में शासन द्वारा निर्दिष्ट समय पर चीनी मिल संचालन सुनिश्चित करेंगे, किन्तु समग्र रूप में चीनी मिल का संचालन 25 से 31 अक्टूबर के मध्य ही सम्भव हो सकेगा। इससे पहले मिल में पेराई सत्र प्रारम्भ नहीं कराया जा सकेगा।