चंडीगढ़। हरियाणा के करनाल में मंगलवार को किसानों की महापंचायत हुई। इसके बाद बड़ी संख्या में किसानों ने राकेश टिकैत के नेतृत्व में लघु सचिवालय का घेराव करने पहुंचे। किसान 28 अगस्त को करनाल में हुए लाठीचार्ज से नाराज हैं। उन्होंने लाठीचार्ज के दोषियों पर कार्रवाई और पीड़तों किसानों को मुआवजा देने की मांग उठाई। किसानों के मार्च के दौरान भारी पुलिसबल तैनात रहा। बढ़ती भीड़ देख प्रशासन ने राकेश टिकैत को बस में बैठाया लेकिन बाद में वो फिर किसानों के बीच पहुंच गए।
करनाल में लाखों किसानों का बवाल, गिरफ्तारी के बाद फिर रिहा किए गए राकेश टिकैत, देखें ताजा हालात @RakeshTikaitBKU @NareshTikait @OfficialBKU @GurnamsinghBku #karnal #KarnalKisanMahaPanchayat #KarnalProtest_AgainstLathicharge #KarnalProtest_AgainstLathichargep #KarnalProtest pic.twitter.com/v0c4kMrbSc
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) September 7, 2021
हरियाणा के करनाल जिले में किसानों पर 28 अगस्त को हुए लाठीचार्ज के विरोध में मंगलवार को किसानों की और से महापंचायत बुलाई गई थी, लेकिन योगेंद्र यादव और राकेश टिकैत सहित संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं को करनाल प्रशासन ने नमस्ते चौक से गिरफ्तार कर बसों में बिठा लिया है। हालांकि इसके बात भीड के बेरिकेटिंग तोडकर आगे बढने के चलते किसान नेताओं को फिर से हालात संभालने के लिए बस से उतरना पडा। समाचार लिखे जाने तक भारी भीड मिनी सचिवालय की ओर बढ रही थी, राकेश टिकैत व अन्य किसान नेता भी भीड के साथ ही मौजूद हैं।
किसानों की 11 सदस्यीय कमेटी और प्रशासन के बीच चल रही वार्ता विफल हो गई है। इसके बाद किसान नेता महापंचायत में लौट आए हैं। अब बैठक कर किसान नेता अगली रणनीति का एलान करेंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि करनाल में किसानों की बैठक चल रही है। हाल ही में गठित 11 सदस्यों की कमेटी से बात चल रही है। मुझे उम्मीद है कि बातचीत से कोई हल निकलेगा।
करनाल में हालात बेकाबू, बेरिकेटिंग तोडकर सडकों पर उतरे लाखों किसान @RakeshTikaitBKU @GurnamsinghBku @OfficialBKU #Karnal #KarnalProtest_AgainstLathicharge #KarnalProtest #KarnalMahaPanchayat #KarnalLathiCharge #KarnalProtest_AgainstLathichargep pic.twitter.com/H1gV4skWSo
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) September 7, 2021
करनाल जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि इंटेलीजेंस रिपोर्ट पुलिस के अनुसार लाठी, जेली, लोहे की रॉड से लैस होकर अनाज मंडी पहुंचे हैं। पुलिस और प्रशासन ने किसान नेताओं से बात की है जिन्होंने ऐसे तत्वों को कार्यक्रम स्थल छोड़ने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन वे अपने नेताओं की भी नहीं सुन रहे हैं। करनाल जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा ऐसे शरारती तत्वों को कानून हाथ में न लेने और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने की चेतावनी दी जा रही है। ऐसे सभी तत्वों से कानून के अनुसार सख्ती से निपटा जाएगा।
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि उन्हें लगता है कि गुरनाम चढूनी ने हरियाणा में लगातार अराजकता पैदा करने के लिए कांग्रेस से पैसा लिया है। वे इसे तब तक जारी रखेंगे जब तक कि कुछ निर्दोष किसानों की जान नहीं चली जाती। हरियाणा के कुछ किसान समझ गए हैं कि यह सब राजनीति है।
हरियाणा के करनाल में किसानों की महापंचायत में राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह चढूनी और योगेंद्र यादव समेत कई किसान नेता पहुंचे। सुबह से हो रही झमाझम बारिश के बीच किसानों का जोश कम नहीं हुआ। हजारों की संख्या में किसान महापंचायत में पहुंचे।
करनाल में तनाव, लाखों किसानों का सैलाब व फोर्स आमने-सामने, देखें ताजा हालात @RakeshTikaitBKU @NareshTikait @GurnamsinghBku @OfficialBKU #Karnal #KarnalProtest_AgainstLathicharge #KarnalMahaPanchayat #KarnalKisanMahaPanchayat pic.twitter.com/Rn9GHyTx6s
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) September 7, 2021
इससे पहले सोमवार आधी रात तक नई अनाज मंडी से सटे सेक्टर-3 स्थित औद्योगिक क्षेत्र को कंटीले तार और बांसों से सील कर दिया गया ताकि अनाज मंडी से किसी भी तरफ से किसान निकल न पाएं। रात 12ः30 बजे तक औद्योगिक क्षेत्र के सात गेट सील किए जा चुके थे। पुलिस को आशंका है कि किसान माहौल बिगड़ने पर अनाज मंडी से औद्योगिक क्षेत्र में प्रवेश कर सकते हैं। लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों, श्रमिकों का अमला सीलिंग की कार्रवाई में जुटा रहा।
शहर से जिन रास्तों से जीटी रोड पर चढ़ा जा सकता है, उन सभी बिंदुओं पर बड़ी संख्या में बैरिकेड रख दिए गए हैं। महापंचायत के बाद किसानों का अगला लक्ष्य लघु सचिवालय पहुंचने का है। इस कारण यहां जीटी रोड के निर्मल कुटिया चौक से लघु सचिवालय गेट तक बैरिकेड के ढेर लगा दिए गए हैं।
करनाल महापंचायत में उमडा किसानों का सैलाब, राकेश टिकैत ने किया ये बडा ऐलान @RakeshTikaitBKU @NareshTikait @OfficialBKU #Karnal #KarnalProtest_AgainstLathicharge #KarnalMahaPanchayat #KarnalProtest #KarnalPanchayat pic.twitter.com/kZk9gFmd20
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) September 7, 2021
आईजी करनाल और करनाल रेंज के सभी एसपी को कानून व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। डीजीपी पीके अग्रवाल ने सोमवार को तैयारियों की समीक्षा करते हुए किसानों से शांति बनाए रखने की अपील की थी। वहीं कुरुक्षेत्र विवि ने मंगलवार को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। इंटरनेट सेवाएं बंद रहने के कारण अब परीक्षाएं 28 सितंबर को होंगी। गृह विभाग के सचिव ने हालात के मद्देनजर दूरसंचार सेवाओं के अस्थायी निलंबन का आदेश जारी किया है।
करनाल में किसानों की महापंचायत में उपद्रव की आशंका को देखते हुए सरकार ने कुरुक्षेत्र, जींद, पानीपत और कैथल में भी सात सितंबर रात 11ः 59 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद करने का निर्णय लिया है। सीआईडी के एडीजीपी ने सरकार को बताया है कि किसानों के प्रदर्शन के दौरान करनाल व आसपास के जिलों में स्थिति बिगड़ सकती है, इसलिए विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है।