मुजफ्फरनगर। अक्षय कुमार रघुवंशी पुत्र स्वराज सिंह रघुवंशी निवासी गांव ढिढांवली थाना भोपा द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात साइबर ठग द्वारा फर्जी बैंक अधिकारी बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजकर उनके खाते से 25,000 रुपये स्थान्तरित करा लिए है।

साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए फ्लिपकार्ट को फ्राड से अवगत कराकर 25,000 रुपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया।

इसके अलावा आवेदक रवि मलिक पुत्र कृष्णपाल निवासी भारतीय कालोनी गली नं0-02 जानसठ रोड थाना नई मण्डी द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा डिलवरी कम्पनी का फर्जी अधिकारी बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजकर उनके खाते से 85,000 रुपये स्थान्तरित करा लिए है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए फ्लिपकार्ट, पे-यू एंव फ्री-चार्ज को फ्राड से अवगत कराकर रुपये 10,000/- की धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया। एंव शेष धनराशि भी वापस कराने के लिए होल्ड पर है जो एक सप्ताह के अन्दर वापस आ जायेगी।