मुजफ्फरनगर। जनपद के एक केयर सेंटर की महिला अफसर की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से खलबली मच गई है। महिला अधिकारी उक्त वीडियो में एक शॉप से मोबाइल चोरी करते हुए नजर आ रही है। क्लिप में उनका बेटा भी मौजूद है, जो शॉप के काउंटर पर खड़ा होकर दुकानदार से बात कर रहा है। वीडियो क्लिप सामने आने के बाद पुलिस तहरीर आने पर कार्रवाई की बात कह रही है।

वायरल हुई यह वीडियो चार सितंबर की है, जिसमें एक महिला अपने बेटे के साथ किसी मोबाइल शॉप में मौजूद है। क्लिप में महिला का बेटा काउंटर पर खड़े होकर दुकानदार से बात करते हुए दिख रहा है, जबकि पास ही स्थित महिला मोबाइल शॉप के काउंटर व रैक पर रखे मोबाइल व अन्य सामान एक-एक कर अपने हैंड बैग में डालते हुए नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस वीडियो में जो महिला कैद है, वह जनपद के एक केयर सेंटर की महिला अधिकारी बताई जा रही है, जो संविदा पर कार्यरत है। हालांकि पुलिस अफसर फिलहाल इस संबंध में किसी तरह की तहरीर नहीं आने का दावा करते हुए शिकायत होने पर जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं। वहीं, आरोपी महिला अफसर का कहना है कि वे अपने बीमार बेटे की देखरेख के लिए दिल्ली के एक हॉस्पिटल में मौजूद हैं। उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

मुजफ्फरनगर। सोशल मीडिया पर दुुकान से मोबाइल चोरी कर रही जो महिला अफसर सीसीटीवी कैमरे में कैद है, उनके विभाग से पिछले कुछ समय से लगातार कर्मचारी अपने रुपये चोरी होने की शिकायत कर रहे हैं। जिला प्रोबेशन अधिकारी मुश्फेकीन अहमद ने बताया कि पिछले कुछ समय से उनके पास उक्त विभाग के ऑफिस से कर्मचारियों के रुपये व अन्य कीमती सामान चोरी होने की शिकायतें मिल रहीं हैं। हालांकि अभी चोरी करने वाले व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। जांच कर मामले में कार्रवाई की जाएगी।