गुजरात। आईपीएल 2023 का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से बाजी मारी. गुजरात टाइटंस के 5 खिलाड़ी इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काल साबित हुए, जिनके दम पर गुजरात ने ये मैच जीता.

गुजरात टाइटंस की इस शानदार जीत के सबसे बड़े हीरो शुभमन गिल रहे. शुभमन गिल ने इस मैच में चेन्नई के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और टीम की जीत में सबसे बड़े योगदान दिया. गिल ने इस मैच में 36 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.

टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस मैच के काफी घातक गेंदबाज की. मोहम्मद शमी ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 29 रन खर्च किए और 2 बड़े विकेट अपने नाम किए. मोहम्मद शमी के आगे चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों के लिए टिक पाना काफी मुश्किल दिखाई दिया.

राशिद खान ने इस मैच में गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन किया. राशिद खान ने पहले गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 26 रन दिए और 2 विकेट हासिल किए. वहीं, बतौर बल्लेबाज उन्होंने 3 गेंदों पर 10 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.

घातक तेज गेंदबाज अल्जारी जोसफ ने भी इस मैच में काफी शानदार गेंदबाजी की. अल्जारी जोसफ ने 4 ओवर में 8.25 की इकॉनमी से 33 रन दिए और 2 विकेट अपने नाम किए.

ऋद्धिमान साहा ने भी इस मैच में अपनी छाप छोड़ी. ऋद्धिमान साहा ने विकेट के पीछे कमाल का प्रदर्शन किया. वहीं, बतौर ओपनर खेलते हुए 16 गेंदों पर ताबड़तोड़ 25 रन भी बनाए.